मसूरी। एमपीजी कालेज में छात्र सघ के तत्वाधान में फ्रेशर पार्टी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये वहीं छात्रों को सम्मानित किया गया। एमपीजी कालेज में छात्र संघ ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष मंडी समिति उपेंद्र थापली ने अपने संबोधन में छात्रों को फ्रेशर पार्टी की बधाई दी व कहा कि छात्र संघ नये छात्रों को प्रोत्साहित करे व उनके साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि वह सीनियरों का संम्मान करे। उन्होने इस मौके पर कहा कि छात्र हित में जो भी कार्य कालेज में कराये जायेंगे उसमें वह पूरा सहयोग करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमपीजी कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सभी को फ्रेशर पार्टी की बधाई दी व कहा कि वह कालेज के विकास में पूरा सहयोग कर रहे हैं तथा जो भी समस्या है उसका समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कालेज की जो भी समस्यायें हैं, उन्हें लिखकर दें ताकि उसका समाधान किया जा सके। वही उन्होंने कालेज में शिक्षा का माहौल बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. एसपी जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि कालेज में लगातार छात्र हित के कार्य किए जा रहे हैं तथा पालिका का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कालेज में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का प्रयास किया जिसका लाभ छात्रों को मिल रहा है। इससे पूर्व छात्रसंघ की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने मनमोहक लोक नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर कालेज के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. सुनील ंपंवार, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस, महासचिव अनिल पंवार, उपाध्यक्ष राखी रांगड़, विवि प्रतिनिधि अमित पंवार, कोषाध्यक्ष मेघना सिह, व सहसचिव पूजा नेगी सहित बड़ी संख्या में अतिथि व छात्र छात्राएं मौजूद रही।
एमपीजी कालेज फ्रेषर पार्टी में लोक संस्कृति के रंग बिखरे