कानपुर। भारत के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टैंकोविक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल यह तस्वीर पुरानी है जब नताशा मंगेतर हार्दिक के साथ दुबई में वैकेशन मना रही थी। हालांकि तब इनकी इंगेजमेंट नहीं हुई थी। अब जब हार्दिक और नताशा का रिश्ता अफिशियल हो गया तब नताशा ने अपने मंगेतर के साथ की पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर फिर से सुर्खियां बटोर ली।
बिकनी पहने आईं नजर
नताशा ने जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। उसमें वह बिकनी पहने नजर आ रही। इसमें साथ में हार्दिक पांड्या भी हैं। भारतीय क्रिकेटर के फैंस को पहली बार तस्वीर देखने को मिली। इससे पहले नताशा ने इस तस्वीर को छुपाकर रखा था। हालांकि जब यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो हार्दिक ने भी नताशा की पोस्ट पर दिल का इमोजी बनाकर प्यार का इजहार किया।