ओप्पो के आगामी नए एवं ट्रेंडी एफ15 स्मार्टफोन के साथ अपना स्टाईल प्रदर्शित कीजिए

 नए साल में बेहतर स्टाईल प्रदान करने के लिए ओप्पो भारत में अपनी लोकप्रिय एफ सीरीज़ में एक स्मार्टफोन लान्च कर रहा है। स्लीक व स्टाइलिश एफ15 के साथ ओप्पो का उद्देष्य एफ सीरीज़ की अपनी विरासत को आगे बढ़ाना है। भारतीय उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय एफ सीरीज़ ने अपने मूल्यवर्ग में सदैव इनोवेशन , डिज़ाईन एवं टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मिश्रण प्रदान किया है। सीरीज़ के कुछ नए उत्पाद, एफ 11 प्रो एवं एफ 9 प्रो को खूबसूरत डिज़ाईन, शानदार कैमरा एवं बेहतरीन बैटरी लाईफ के कारण उपभोक्ताओं ने बहुत पसंद किया। नया एफ15 नए मापदंड स्थापित करके ग्राहकों की अपेक्षाओं को और ज्यादा बढ़ा देगा।


ग्राहकों को हर क्षण परफेक्शन  के साथ कैप्चर करने में मदद करने के लिए ओप्पो एफ15 में शक्तिशाली  48 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा है, जो बहुत उच्च क्वालिटी की पिक्चर्स प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन वूक फ्लैष चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है, जिससे 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का टाक टाईम मिलता है। स्लीक एवं ट्रेंडी ओप्पो एफ15 अपग्रेडेड इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर द्वारा पावर्ड है, जिसके द्वारा ग्राहक न केवल 0.3 सेकंेड में अपनी डिवाईस को लाक कर पाएंगे, बल्कि उन्हें हाई ग्रेड की सिक्योरिटी भी मिलेगी।


युवाओ व ट्रेंड पर केंद्रित नए ओप्पो एफ15 में वर्तमान ट्रेंड्स और परफेक्ट डिज़ाईन का उपयोग किया गया है। एफ सीरीज़ में ओप्पो के इस सबसे नए स्मार्टफोन में ट्रेंडी एवं बेहतरीन फीचर्स हैं, जिनके द्वारा ग्राहक स्मार्टफोन का शानदार अनुभव प्राप्त करते हुए अपना स्टाईल प्रदर्शित कर सकते हैं।